Uncategorized
चीन की राह पर पाकिस्तान? भारतीय क्षेत्र को अपने नक्शे में दिखाया


Image Source : FILE
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की बरसी पर पाकिस्तान बौखला चुका है और बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहा है जिनपर हंसी आती है। पाकिस्तान ने एक नया नक्शा जारी किया है जिसमें गुजरात की जूनागढ़ रियासत को अपना हिस्सा दिखाया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने नए नक्शे में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भी अपना हिस्सा बताया है। पाकिस्तान भी अपने दोस्त चीन की राह पर चलना चाहता है और नए नक्शे जारी कर भारतीय क्षेत्र को अपना बता रहा है। चीन भी इस तरह की हरकतें करता रहा है और चीन के इशारे पर कुछ दिन पहले नेपाल ने भी इसी तरह की हरकत की थी। पाकिस्तान का यह कदम साफ दिखाता है कि वह चीन के इशारे पर ही यह सब काम कर रहा है।
चीन की राह पर पाकिस्तान? भारतीय क्षेत्र को अपने नक्शे में दिखाया