Bussiness
चालू सत्र में सरकार ने अबतक MSP पर 150 लाख टन से ज्यादा धान की खरीद की

आंकड़ों के मुताबिक सीजन में अब तक 151.17 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक है। सीजन में अब तक हुई कुल धान की खरीद का मूल्य 28,543 करोड़ रुपये है।