World
चांद की सतह से नमूने लेकर धरती पर आने की तैयारी में चीन का यान

चीन का चंद्रयान ‘चांग ई 5’ चांद की सतह से नमूने एकत्रित करने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है और अब वह धरती पर आने को तैयार है। चीन सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।