CRIME : चरित्र शंका के चलते पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी पति को किया पुलिस ने गिरफ्तार


गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के पेंड्रा थाना में टंगियामार के सरपंच पति रमेश सिंह मार्को थाना पेण्ड्रा बताया कि खूंटा पारा में फुलवरिया बाई की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दिया है। मृतका का पति मंगल सिंह उसके चरित्र पर शंका करता था जो 15-20 दिन पहले लड़ाई झगड़ा करके पोड़ी में जाकर रह रहा है।
थाना प्रभारी पेंड्रा एवं उनकी टीम के द्वारा मौके पर पाए गए भौतिक साक्ष्य, आसपास के लोगों के कथन से पाया गया कि मृतिका का पती अपने पत्नी पर चरित्र शंका करता था। जिस कारण आए दिन वाद विवाद होते रहता था।
घटना से 15-20 दिन पहले मृतका का पति मंगल सिंह पोंडी में जाकर रह रहा है। मृतिका के पति को लाकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया जो घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त किया गया। आरोपी मंगल सिंह मार्को पिता रामनाथ मार्को निवासी टंगिया मार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।