BIG NewsTrending News

चक्रवात अम्‍फान की वजह से भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल ट्रेन का 4 दिन परिचालन होगा परिवर्तित मार्ग से

BHUBANESWAR-NEW DELHI AC SPECIAL TRAIN TO RUN ON DIVERTED ROUTE FOR 4 DAYS DUE TO CYCLONE EFFECT
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। अम्‍फान चक्रवात के कारण ट्रेन संख्‍या 19 से 22 मई तक भुवनेश्‍वर से नई दिल्‍ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्‍या 02823 भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल ट्रेन और 18 से 21 मई तक नई दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्‍या 02824 नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर एसी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। यह ट्रेन अब भुवनेश्‍वर-संबलपुर सिटी-झारसुगडा-राउरकेला-टाटा होते हुए चलेगी। अगले चार दिन यह ट्रेन भद्रक-बालासोर-हिजली मार्ग पर नहीं चलेगी।

ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे ने कहा है कि ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय चक्रवात अम्‍फान से यात्रियों और ट्रेन दोनों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

मार्ग परिवर्तन की वजह से अगले चार दिनों तक बालेश्‍र, हिजली (खड़गपुर) आने-जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों की सेवा नहीं मिलेगी।

ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे चक्रवात संबंधी परिस्थितियों पर अपनी नजर बराबर बनाए हुए है। अधिकारियों ने कहा कि वह चक्रवात संबंधी अन्‍य जानकारी को समय-समय पर यात्रियों को बताती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page