चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ हुआ और खतरनाक, सुपर साइक्लोन में बदलने की आशंका


Image Source : @TWITTER
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि ये तूफान आज शाम तक सुपर साइक्लोन में बदल सकता है। विभाग के मुताबिक तूफान के लगातार तीव्र होने के संकेत मिल रहे हैं।
Extremely Severe Cyclonic Storm ‘AMPHAN’: 18th May 2020 (1000 to 1027 IST). Likely to intensify further as Super Cyclone. pic.twitter.com/iJK0RVpQtY
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 18, 2020
विभाग ने अनुमान दिया है कि चक्रवाती तूफान से ओडिशा के पूर्वी तटों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। जमीन से टकराते वक्त हवाओं की रफ्तार 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। जो कि बाद में 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 20 मई की शाम को तटों से टकरा सकता है।
विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। ये तूफान पश्चिम बंगाल के दिघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच से तटों से टकराएगा। तूफान की तीव्रता को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चेतावानी जारी कर दी गई है। विभाग के मुताबिक ओडिशा के 12 जिलों पर विशेष नजर रखी जा रही है जिसमें गंजम, पुरी, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज औऱ कटक शामिल हैं।
तूफान की वजह से तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। विभाग ने मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी है। फिलहाल एनडीआरएफ औऱ प्रशासन की टीम किसी भी आपदा से निपटने के लिए अलर्ट पर है।