ChhattisgarhKabirdham
घानीखुटा में नवीन सेवा सहकारी समिति खोलने के लिए ग्राम पंचायतों की सहमति*


कवर्धा।रेंगाखार: ग्राम पंचायत घानीखुटा में नवीन सेवा सहकारी समिति खोलने के लिए ग्राम पंचायत कोयलारझोरी , ग्राम पंचायत पंडरीपानी,ग्राम पंचायत बोदा47 एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली हंसराम जिला पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत घानीखुटा पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर सहमति दिये जिससे क्षेत्रवासियों व किसानों के हित में होगा।
