Bussiness
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में अक्टूबर में भी सुधार, सितंबर के मुकाबले 33 फीसदी बढ़त: रिपोर्ट
अक्टूबर के महीने में उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी है। उड़ान दोबारा शुरू होने के पहले दिन 416 उड़ानें संचालित हुईं जो 26 अक्टूबर को 156वें दिन 1,749 हो गयीं। अक्टूबर में प्रतिदिन औसत 1,574 उड़ानों का संचालन हुआ।