BIG NewsTrending News
ग्रेटर नोएडा में ऑटो पार्ट कंपनी के गोदाम में आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां


Image Source : ANI
ग्रेटर नोएडा में भीषण अग्निकांड की खबर है। बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में एक आटो पार्ट कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। गर्म मौसम और हवा के चलते आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है। इस आग में बड़े नुकसान का अनुमान जरूर है।
Greater Noida: A fire broke out at godown of an auto parts company, today morning. Fire tenders at the spot. Fire fighting operations underway. No casualties reported. pic.twitter.com/COUmzaDO2l
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2020