BIG NewsTrending News
ग्रेटर नोएडा: गांव में छिपे 5 तबलीगी जमातियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गौतमबुद्ध नगर: स्थानीय सूरजपुर थाना पुलिस ने पांच तबलीगी जमातियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय गए थे। जब बवाल मचा तो पुलिस से बचने के लिए यह पांचों गांव में छिप गए।
इन पांचों की गिरफ्तारी की पुष्टि जिला पुलिस आयुक्त मुख्यालय मीडिया प्रभारी ने की है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों का नाम वसीम, नूर हसन, कासिम, इमरान और दीवान है। सभी गिरफ्तार आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर के निवासी हैं।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सभी आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह गांव में छिपे हुए थे। इन सभी के इस कृत्य से कोरोना जैसी महामारी और फैलने की आशंका थी।