ग्राम मजगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में महात्मा गांधी के 150 वी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम मनाया गया

@apnews कवर्धा :ग्राम मजगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में महात्मा गांधी के 150 वी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम मनाया गया
कवर्धा, 27 अक्टूबर 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री सौरभ कुमार निषाद के नेतृत्व में श्री ओमप्रकाश मंडावी, श्री ओंकार सिंह राजपूत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक सहसपुर लोहारा के पहल पर कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम मजगांव के आंगनबाड़ी के आसपास साफ सफाई किया गया। युवा मण्डल के सदस्यों के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम किया गया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री सौरभ कुमार निषाद संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास को हमेशा साफ-सफाई करना चाहिए, आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास गंदगी एकत्र ना होने दे। यह कार्यक्रम में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे युवा मंडल की अध्यक्ष सर्वश्री राम लाल यादव, सुनील पटेल, सतीश पटेल, माधव चौहान, मुकेश यादव, नरोत्तम मेरावी, हेमंत यादव की मुख्य भूमिका रही।