ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
ग्राम पंचायत रेंगाखार कला में माननीय मंत्री महोदय मोहम्मद अकबर का दौरा

@APNEWS कवर्धा रेंगाखार: ग्राम पंचायत रेंगाखार कला में माननीय मंत्री महोदय मोहम्मद अकबर का दौरा जिसमे अपने विधानसभा क्षेत्र के जनताओं का छोटे बड़े समस्याओं की सुनवाई की गई
एवं ग्राम पंचायत रेंगाखार सरपंच मोहन लाल अग्रवाल ने अपने पंचायत के समस्याओ को मोहम्मद अकबर के बीच बात रखी ।और मंत्री महोदय ने समस्यों का निराकरण कराने की बात कही ।ग्राम पंचायत रेंगाखार के कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
रेंगाखार से विकास अग्रवाल की रिपोर्ट