ChhattisgarhKabirdham

ग्राम पंचायत बोककरखार का पुनर्मतगणना में चुनाव के समय हारे हुए प्रत्याशी को किया विजयी घोषित करने पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम सुबह से ही और नहीं लगने दिया बाजार

पंचायत चुनाव परिणाम पुनर्मतगणना में बदला परिणा

बोड़ला चिल्फी घाटी। विगत दस माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव के परिणाम को SDM कोर्ट में पुनर्मतगणना में परिणाम बदल गया और हारा हुआ प्रत्याशी जीत गया ग्राम पंचायत बोककरखार का मामला है जो कि पूरे प्रदेश में एक सा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था उसी दौरान बोककरखार पंचायत चुनाव भी हुआ था जिसमें अमित कुमार यादव और प्रेम सिंग नायक के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था जिसमें अमित कुमार यादव एक वोट से विजयी हुआ था और मतगणना स्थल पर लगभग तीन से चार बार गिनती हुई थी जिसमें हर बार अमित यादव एक वोट से विजयी रहा।
पर प्रेमसिंग नायक को तसल्ली नहीं हुई और मामले को कोर्ट तक ले गया जहाँ दस माह बाद पुनर्मतगणना किया गया जहाँ छ: वोट से प्रेमसिंग नायक को विजयी कर दिया गया ।
जिससे गुस्साए पंचायत के ग्रामीण बोककरखार जाने वाले रोड को सुबह छ बजे से ही बंद कर दिया गया और कुडंपानी ग्राम एवं अन्य गाँव के सारे लोग महिला पुरुष सभी रोड में बैठ कर नारेबाजी करने लगे आज जो कि बोककरखार गाँव का साप्ताहिक बाजार का दिन था जो कि आस पास बोड़ला, चिल्फी, और म.प्र. के व्यापारी बोककरखार जाते हैं पर किसी को भी जाने नहीं दिया गया और आज बाजार नहीं लगने दिया गया गस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब ये फैसला बदला नहीं जायेगा हम यहाँ से नहीं उठने वाले है और उनका कहना था ये सब कालाबाजारी किसी के इशारे या दबाव में किया गया जब यहाँ तीन चार बार गिनती किया गया तो परिणाम के ज्यों का त्यों रहा तो आज एस. डी. एम. कोर्ट में ये वोट कैसे बढ़ गया ये सरा सर राजनीति की जा रही है ऐसा कहना था ग्रामीणों में काफीआक्रोशित थे समय देखते कलेक्ट्रेट का घेराव के बारे में चर्चा की जा रही थी.

आज इस चक्काजाम में ग्राम पंचायत बोककरखार के ग्रामीण लगभग दो से ढाई सौ की संख्या में मौजूद ग्रामीणजनों में कुमुद बैगा, बतरूसिग, संतोष यादव, सुककल सिग, रामलाल, लामू, सोनू राम, तिमालू, रततू बैगा, बारेलाल, धरम, शमभू, बिहगरिन, सोनकुवंर, सोनियारो, गरभिन, लमतिन, बिदिंया बाई, सोना बाई, झंगली बाई, सोनबती, जगबीर, नरेसिग, रजपाल, सुंदर लाल, सुधराम, माहू राम, नैन सिग व भारी तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष इस चक्काजाम में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page