

कवर्धा: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती के अवसर पर ग्राम बिपतरा में समस्त पंचो के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शैलचित्र में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया। साथ ही लोगो को नशामुक्त के लिए शपथ लिए इस कार्यक्रम उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री रुद्रशरन तिवारी जी,उपसरपंच,व पंच में भानुप्रताप चंद्राकर, कुमार श्रीवास,सुखु निषाद,गोवर्धन निषाद,संतोष चंद्राकर,व युवा कांग्रेस के ब्लॉक संयोजक व्यास चंद्राकर पारस योगी व समस्त लोग उपस्थित रहे।


