बोड़ला : ग्राम पंचायत गड़ई खुर्द में बेजाकब्जा हटाने दल-बल के साथ पहुचे एसडीएम और तहसीलदार मकान पर चलाया बुलडोजर,ग्रामीणों ने राजनीति के चलते बेजाकब्जा हटवाने और अपने लोगो को संरक्षण देने का आरोप सरपंच पर लगाया


ग्राम पंचायत गड़ई खुर्द में बेजाकब्जा हटाने दल-बल के साथ पहुचे एसडीएम और तहसीलदार मकान पर चलाया बुलडोजर
ग्रामीणों ने राजनीति के चलते बेजाकब्जा हटवाने और अपने लोगो को संरक्षण देने का आरोप सरपंच पर लगाया

कवर्धा, बोड़ला। रविवार के दिन ग्राम पंचायत गड़ई खुर्द में एसडीएम और तहसीलदार पुलिस प्रशासन व आस-पास के कोटवारो का दल-बल लेकर सुबह-सुबह ही गांव में बेजाकब्जा कर रह रहे लोगो का मकान हटाकर जगह को संरक्षित करने पहुच गए । बेजाकब्जा हटाने आये अधिकारी भी अपने साथ पूरा पुलिस बल सहित बने मकान को तोड़ने के लिए जेसीबी भी साथ लेकर पहुचे थे जैसे ही बेजाकब्जा कर मकान बनाये भागीरथी तिवारी,डॉ कुमार चंद्रवंशी,भगवानी चंद्रवंशी,कृष्णा चंद्रवंशी,राजाराम चंद्रवंशी और शालिक चंद्रवंशी का घर तोड़ा गया लेकिन और बेजाकब्जा कर मकान बनाये लोगो को नोटिस देने के बावजूद उनका घर नही तोड़ने पर ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया । ग्रामीण और अधिकारियों के बीच बहुत तू-तू मैं-मैं हुआ अधिकारी ग्रामीणों को बार बार समझाइस दे रहे थे कि सबका मकान तोड़ा जाएगा लेकिन अधिकारियो द्वारा उनका मकान नही तोड़ा गया जिस पर ग्रामीणों में भारी रोष व्यपात है।

झम्मन चन्द्रवंशी ने राजनीति के चलते भाजपा के लोगो का मकान तोड़ने का साथ ही साथ अपने लोगो को संरक्षण देने का आरोप सरपंच पर लगाया
झम्मन चन्द्रवशी ने सरपंच पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा एक व्यक्ति विशेष भाजपा के लोगो को चिन्हाकित कर उनका घर तोड़ा गया और अपने लोगो को उनका मकान नही तोड़ कर संरक्षण देने का काम गड़ई खुर्द के सरपंच द्वारा किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य पर ग्रामीणों बेजाकब्जा मकान बनाने की बात कही
गड़ई खुर्द के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी और जनपद सदस्य पवन चन्द्रवंशी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा खुद जमीन को बेजाकब्जा कर मकान बनाया गया चूंकि वे अभी राजनीतिक पद पर है इस लिए उनके ऊपर प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया जा रहा है और विपक्षी दलों के सपोर्ट करने वाले लोगो के मकान को तुड़वाने की बात गांव के ग्रामीणों द्वारा कहा गया।

