ग्राम पंचायत कुसुमघटा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मुकाबला, खिलाड़ियों का किया गया सम्मान और पुरस्कार वितरण…


बोड़ला : ग्राम कुसुमघटा के युवाओं के द्वारा शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे ग्राम कुसुमघटा ग्राम परसवारा के मध्य शानदार रोमांचक मैच खेला गया जिसमे परसवारा की टीम विजयी हुआ।।सभी अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया है साथ ही युवावों को खेल के साथ ही जीवन मे कुछ नया औऱ अच्छा करने का विचार रूपी सलाह भी अतिथियों द्वारा दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में पहुचे ग्राम पंचायत सरपंच पवन मरकाम उपसरपंच अश्वनी वर्मा धना यादव पंच मनोज वर्मा (युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष )अजीत साहू (युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक) किसन वर्मा ,पंकज वर्मा, उत्तम वर्मा ,संदीप वर्मा , महानद वर्मा, विवेक साहू, नीलू विस्कर्मा ,सरवन साहू ,आकाश, लाल्लु साहू, राजू, मनोज दास एवं समस्त आयोजक टीम एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में हुआ शानदार आयोजन हुआ ।


