ग्राम नेऊरगांव खुर्द में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

ग्राम नेऊरगांव खुर्द में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बोड़ला : माँ भवानी वस्त्रालय पूर्व क्रिकेटर श्री धर्मेंद्र चन्द्रवंशी ,भाजयुमों सो. मीडिया प्रभारी मंडल बोड़ला श्री कुलदीप चन्द्रवंशी के द्वारा नेउरगाव खुर्द में किंग इलेवन नाइट मैच का फीता काटकर क्रिकेट स्पर्धा किया शुभारम्भ सोमवार को नेउरगाव खुर्द में नाइट क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया जिसमे मुख्य अतिथि धर्मेंद्र चन्द्रवंशी ,अध्यक्षता भाजयुमों सो. मीडिया प्रभारी मंड़ल बोड़ला कुलदीप चन्द्रवंशी ,विशिष्ट अतिथि किंग 11 कोच प्रमोद वर्मा ,रूद्र ग्लास कवर्धा हेमन्त चन्द्रवंशी जी एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्तिथ थे।वहीं मैच खेलने से पहले धर्मेंद्र व कुलदीप ने रिबन काटकर दोनों टीमों sb पटेल 11 नेउरगाव खुर्द और माही कुर्मी 11 नेउरगाव खुर्द के बीच सिक्का उछालकर तास कराया जिसमें पटेल 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेकर मैच का शुभारंभ किया।

नेउरगाव खुर्द किंग इलेवल के द्वारा क्रिकेट का आयोजन किया गया है जिसके आयोजक सदस्य रंजीत मेरावी कप्तान,विनोद चन्द्रवंशी उपकप्तान,योगेश चन्द्रवंशी अध्यक्ष,रमाडी देव पटेल सचिव,बीरबल पटेल उपाध्यक्ष,गोपाल यादव संचालन,विनय पटेल,लवकेश वर्मा, गोपाल पटेल,रिंकू चंद्रवंशी,दीपचंद साहू, सोनलाल,प्रकाश चंद्रवंशी,संजू वर्मा एवं समस्त क्रिकेट प्रेमी शामिल रहे ।
