ग्रामीणो के मध्य सदभावना बनाने थाना लोहारा की पहल – गांव के सियान अब पुलिस मितान अभियान को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

@apnews कवर्धा :लोहारा थाना जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़
ग्रामीणो के मध्य सदभावना बनाने थाना लोहारा की पहल – गांव के सियान अब पुलिस मितान अभियान को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
गांव के लोग गांव के झगड़े गांव मे सुलझाये कोट कचहरी क्यो जाये की थीम पर थाना क्षेत्र के छोटे मोटे मामलो का किया जा रहा गांवो मे ही निपटारा
गांवो मे सदभावना बढाने पुलिस की पहल अब ला रही रंग
थाना स0 लोहारा द्वारा कुछ दिनो पुर्व गांव के सियान पुलिस के मितान अभियान प्रारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत ग्रामीणो के मध्य छोटी छोटी बातो को लेकर लड़ाई झगड़े होते रहते है इन छोटी लड़ाईयों के कारण लम्बे समय तक ग्रामीणो को कोट कचहरी का चक्कर काटना पडता है जबकि यदि पहल किया जावे तो इन लडाईयो को गांव मे ही बैठकर सुलझाया जा सकता है जिससे गांवो मे ग्रामीणो के मध्य सामाजिक सौहार्द भी बढेगा इस पहल का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया पैलपार, सिंघनगढ एंव अन्य गांव मे छोटी छोटी लड़ाईयों जैसे मवेशी खोल देने घर के सामने समान रख देने जिससे आवागमन बाधित होने इत्यादि से सबंधी रिपोर्ट थाने मे प्राप्त हुए थे जिसे सबंधित गांव के बडे बुजुर्गो के साथ दोनो पक्षो को बिठाकर आपसी समझौता कराया गया ।
जिससे दोनो पक्ष जंहा कोट कचहरी के चक्कर से बच गये साथ ही वही गांव मे बुजुर्गो के मध्यस्था से राजीनामा होने से दोनो पक्ष एंव गांव मे भी सौहार्द का वातावरण बनाये रखने मे सफलता मिली है इस तरह वरिष्ट अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर थाना लोहारा द्वारा चलाये जा रहे अभियान गांव के सियान पुलिस के मितान के माध्यम से गांवो के छोटी समस्याओ का जहां त्वरित निराकरण हो रहा है वही ग्रामीणो के मध्य सदभावना भी बढ़ रही है ।
जिला प्रमुख कवर्धा से विकास सोनी