गौ हत्या बन्द कर राष्ट्रीय पशु घोषित करे : देवेन्द्र चंद्रवंशी


छत्तीसगढ़, कवर्धा– सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय सनातन वाहनी अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने “गौ” माता को भारत माता का दर्जा दिए जाने हेतु विधान सभा से प्रस्ताव पास करा कर केंद्र सरकार को भेज दिए । केंद्र सरकार से अपेक्षा है कि न केवल झारखंड अपितु पूरे देश में “गौ” हत्या बंद कर राष्ट्रीय पशु घोषित करे इलाहबाद के माननीय न्यायधीश ने केंद्र सरकार को “गौ” माता को भारतीय संस्कृति बताते हुए अपनी भावनाओ से अवगत कराए है। क्योंकि 70 वर्ष से लगातार साधु संतों धर्मचारियों द्वारा ही “गौ” हत्या बंद करने का नारा लगाया जा रहा किन्तु वह भी अभी तक नारा ही बनकर रह गया है वर्तमान मे देश में हिन्दुत्व को आगे बढ़ने का जबरदस्त प्रयास चलाया जा रहा है।

अतः निवेदन है कि सनातनी हिन्दू संगठन राष्ट्रीय स्वयं संघ, विश्व हिन्दू परिषद, को गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने आगे आए वर्तमान बजरंगदल गायों को कतल खाना में ले जाते हुए पकड़ने का प्रयास करते है, किन्तु यह प्रयास कब सफल होगा जब केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दे वर्तमान में देश में मोदी जी का सरकार एवं कानून बनाने में कोई बाधा नहीं है अतः अति शीघ्र कानून बनाया जाए। गाय बचेगी तो देश बचेगा तो हिन्दुत्व बचेगा