गौ धन न्याय योजना का परिणाम, अमेरिका एवं ब्रिटेन में बिक रहा है गोबर का दिया – महामंडलेश्वर


कवर्धा । शनिवार को छ:ग: राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास महाराज पीठाधीश्वर दूधाधारी मठ रायपुर (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) कवर्धा दौरा पर रहे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अनेक गौशाला का निरीक्षण किया, दौरा कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी,महिला कांग्रेस अध्यक्षा गंगोत्री योगी, जिलाउपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकुंद माधव कश्यप, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश केशरवानी, पारस बंगानी , महेश चंद्रवंशी , राजेश मंखिजानी संजू तिवारी, रामकुमार ठाकुर, स्वतंत्र सिंग घनश्याम साहू, सीताराम पटेल, कन्हैया यादव, गुरुदत्त शर्मा, पालेश्वर चंद्राकर, पालन बैस ,मोहन अग्रवाल, डॉ गोराज, प्रशांत परिहार, विद्या साहू युवानेता कृष्णा कुमार नामदेव, भुनेश्वर पटेल,गौ सेवा आयोग के अधिकारीगण एवं स्थानीय कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उनके साथ रहे, इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस कवर्धा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों एवं अधिकारियों से मुलाकात की साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया, तत्पश्चात वह श्री राधा माधव गौ सेवा समिति कवर्धा ग्राम छापरी विकासखंड बोड़ला जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ पहुंच कर गौशाला का निरीक्षण किये और वहां उपस्थित गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की, उसके पश्चात ग्राम पंडरिया के वार्ड नंबर 15 में स्थानीय कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर गौशाला का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात वे श्री कृष्ण गोपाल गौशाला गौरकापा दुल्लापुर पंडरिया के गोपाष्टमी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं स्थानीय गौशाला का निरीक्षण किया साथ ही गौ माता की पूजा कर उन्हें फल खिलाया एवं आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वे केशव गौशाला लोहरा पहुंच कर स्थानी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें पहले से ही उपस्थित विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर एवं सांसद संतोष पांडे से मुलाकात किए एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला का निरीक्षण करने पहुँचे एवं सयुंक्त रूप से सभी ने एकसाथ गौमाता की पूजा किये एवं फल खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किये, और ग्राम अगरीकला वि. ख. कवर्धा के पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए |राजेश्री महन्त महाराज के काफिले का जगह-जगह पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालकर भव्य स्वागत किया इस बीच अनेक स्थानों पर गौशाला समिति के सदस्यों एवं आम जनता को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त महाराज ने पूछा कि आप लोगों को पैरा जलाने से क्या फायदा है? उन्होंने कहा कि पैरा को जलाने से असंख्य छोटे- छोटे जीव जंतु जल कर मर जाते हैं इसलिए पैरा जलाकर पाप कमाने से अच्छा उसे किसी गौठान या गौशाला में दान करके पुण्य कमा लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए हमें अभी केवल 3 महीना हुआ है जब हमारी मुलाकात मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी से हुई तब उन्होंने कहा कि महन्त जी आपके गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवा करने तथा सरकार के गोधन न्याय योजना का परिणाम यह हुआ है कि 15 सालों में पहली बार छत्तीसगढ़ में गौ माता की गोबर से निर्मित दीपक अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में बिका है । यही तो हम चाहते हैं कि हमारे कार्यों का प्रतिफल आम जनता को प्राप्त हो! लोग स्वावलंबी बने और आगे बढ़ें, राज्य तथा देश का विकास हो, नौजवानों को स्वरोजगार मिले ऐसे छत्तीसगढ़ का निर्माण हम सब मिलकर करेंगे। गौरकापा में संत महात्माओं ने बाजे- गाजे, डमरु और शंख,विजयघंट ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया |अतिरिक्त, शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास , नवागढ़ जनपद पंचायत सदस्य कमलेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत दुबे, नगर पालिका अकलतरा के उपाध्यक्ष दिवाकर राणा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, अरविंद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य जन शामिल थे।