गृह मंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का किया दौरा, कोरोना को लेकर तैयारियों का लिया जायजा


Image Source : ANI/TWITTER
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया है। उन्होंने अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियों और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। आपको बता दें कि इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आज की बात में एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों की दयनीय स्थित का वीडियो दिखाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसपर स्वत: संज्ञान लिया था और दिल्ली सरकार और एलएनजेपी अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों को भूलकर दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 को लेकर स्थिति बेहतर होगी।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah reviews #COVID19 preparedness at Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital. pic.twitter.com/rYDMlnErQw
— ANI (@ANI) June 15, 2020