गुरुग्राम में कोरोना के मामले 1000 के पार, 24 घंटे में सामने आए 160 नए पॉजिटिव


Image Source : AP
कोरोना संकट झेल रहे दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नए मरीजों का आना जारी है। सोमवार को 130 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यह संख्या 160 पहुंच गई। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों के मुकाबले गुरुग्राम में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना के मामले 1000 को पार कजर गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि जिले में अब तक 280 मरीज घातक कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में मंगलवार रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिले में 24 घंटे में 160 नए कोरोना के मामले आये हैं। इन्हें मिलाकर अब गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा 1 हज़ार के पार पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल केस बढ़कर 1063 हो गए हैं। वहीं यहां एक्टिव केस की संख्या 779 है। अभी तक जिले में अब तक 280 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 4 की मौत हो गई है।
राजस्थान में संक्रमण से दो और मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में दो और मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 201 हो गई है। वहीं 171 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9,271 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को भरतपुर और कोटा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 201 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 94 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं राज्य में मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक संक्रमण के 171 नये मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जयपुर में 34, झालावाड़ में 23, जोधपुर में 12, अलवर और कोटा में 10-10, झुंझुनू और दौसा में चार-चार, चुरू में दो नये मामले शामिल हैं।