Uncategorized
गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 अस्पताल में आग, 8 की मौत


Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में भीषण आग लगने से करीब 8 लोगों की मौत की खबर है। आग लगने के बाद 35 मरीजों को आनन फानन में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, यह आग नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगी है।
बता दें कि नवरंगपुरा का श्रेय अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल है जहां करीब 50 कोरोना मरीजों का इलाच चल रहा था। शॉर्ट सर्किट से बीती रात 3 बजे आग लगी। अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाने में बहुत देर कर दी।
वहीं बाकी मरीजों को निकालने में देरी हुई, क्योंकि वे कोरोना संक्रमित थे। ताजा खबर यह है कि 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।