गहलोत सरकार को अस्थिर करने की साजिश? दो गिरफ्तार, सीएम के घर विधायकों की बैठक


Image Source : FILE PHOTO
जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों के संबंध में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है। एक का नाम भारत मैलानी है जबकि दूसरे शख्स का नाम अशोक सिंह है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी अशोक कुमार राठौर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।उधर, विधायको की खरीद-फरोख्त मामले में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई।
Two persons, Bharat Malani and Ashok Singh, have been arrested (in connection with alleged attempts to destabilise state government). They are being questioned and will be produced before a court: Ashok Kumar Rathore, ADG, Special Operations Group (SOG), Rajasthan pic.twitter.com/9BWGwPhyH7
— ANI (@ANI) July 11, 2020
भारतीय जनता पार्टी के लोग सरकार गिराने का रच रहे षड्यंत्र: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन उनकी सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी। संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा,‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में भाजपा के नेताओं ने मानवता व इंसानियत को ताक पर रख दिया है। ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं। ये लोग (भाजपा नेता) सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें। खरीद फरोख्त कैसे करें इन तमाम काम में लगे हैं।’’
केंद्रीय नेताओं के इशारे पर चल रहा है खेल
गहलोत ने इस बारे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा, ‘‘सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं।’’
#Correction Whether it is Satish Poonia or Rajendra* Rathore, they’re playing games to topple our govt on behest of their central leadership. They’re offering Rs 10 cr in advance & Rs 15 cr after govt is toppled…these are the kind of promises they are making: Ashok Gehlot pic.twitter.com/8F5qnFKWwy
— ANI (@ANI) July 11, 2020
सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी।’’ गहलोत ने कहा हमने तो अगला चुनाव जीतने की तैयारी भी शुरू कर दी है इसी हिसाब से बजट पेश किया गया और इसी के अनुरूप शासन दिया जा रहा है। (इनपुट-भाषा)