गलवान में शहीद कर्नल की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने दी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी


Image Source : TWITTER
हैदराबाद: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में शहीद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आज शहीद ऑफिसर की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनकी नियुक्ति हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में करे।
State govt appoints Santoshi, wife of Col Santosh Babu, who lost his life in clashes on India-China Border, as Dy Collector. CM today handed over the appointment letter to her. He has instructed officials concerned to post her in Hyderabad and its surrounding areas: Telangana CMO pic.twitter.com/A7SjDqkGos
— ANI (@ANI) July 22, 2020
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।