गलवान घाटी भारत का हिस्सा, भारतीय सेना ने कभी LAC पार नहीं की- विदेश मंत्रालय


Image Source : AP
नई दिल्ली. गलवान घाटी पर चीन के दावे के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत का रुख साफ करते हुए कहा है कि गलवान घाटी भारत का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने गलवान घाटी इलाके पर चीन के संप्रभुता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस इलाके के संबंध में स्थिति ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है।
Chinese claim over Galwan is not in accordance with China’s own position in past: MEA
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2020
विदेश मंत्रालय ने कहा कि LAC को लेकर चीनी पक्ष की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर और झूठे दावे करने के प्रयास स्वीकार नहीं हैं। गलवान पर चीन का दावा अतीत की चीन की स्थिति के अनुरूप नहीं है। भारतीय सेनाएं गलवान घाटी समेत भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के सभी सेक्टरों में एलएसी के संरेखण से पूरी तरह परिचित हैं।
Indian side has never undertaken any action across LAC; have been patrolling this area for long without any incident: MEA on Galwan Valley
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2020
विदेश मंत्रालय ने कहा कि LAC के बारे में चीन का नया दावा बिलकुल मंजूर नहीं है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने अपनी सीमा के अंदर निर्माण कार्य किया है और भारतीय सेना ने कभी भी LAC पार नहीं की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने भारत की पैट्रोलिंग रोकने की कोशिश की है।
The Indian side has never undertaken any actions across the LAC. In fact, they have been patrolling this area for a long time without any incident. All infrastructure built by the Indian side is naturally on its own side of the LAC: MEA #GalwanValleyFaceOff
— ANI (@ANI) June 20, 2020