गरीब परिवारों को उनका हक दिलाने पहुंचे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, आंदोलन की दी चेतावनी


@Ap news बोड़ला :ग्राम पंचायत कुकरा पानी विकासखंड बोड़ला में गौठान निर्माण किया जाना है ,जिसके लिए शासन द्वारा वन विकास निगम वन परीक्षेत्र सिंघारी को कार्य एजेंसी बनाया गया है । वन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा कुकरापानी में ही वन भूमि उपलब्ध होने के बाद भी कुछ सुखदारो से मिलीभगत कर वर्षों से काबिज कृषक को बेदखल कर गौठान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । वन अधिकार पट्टा के लिए नियम अनुसार पात्र लोगों को आवेदन जिसमें पूर्व में पत्र लिखा गया था वर्तमान डिप्टी रेंजर द्वारा विगत 27 अगस्त को पात्र के आगे लिख कर अपात्र बनाया गया है । ग्राम कुकरा पानी के वन भूमि पी एफ 414 में राम कुमार पिता गोकुल ,गंगोत्री बाई पति मोतीलाल, राजकुमारी पति भोला, ग्राम भरतपुर का परिवार वर्षों से 5.74 एकड़ में खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। वर्ष 1926- 27 के मिशन के अनुसार उनके पूर्वज ननकू पिता सुखदेव उस जमीन पर काबिज रहे हैं । जिसका लगान भी शासन को दिया जाता रहा है। वर्तमान में ननकू का परिवार उक्त भूमि पर खेती कर रहे हैं वन अधिकार पट्टा देने के लिए ग्राम पंचायत भरतपुर द्वारा ननकू के परिवार में काबिल प्रमाणित किया गया है।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने कहा की वन मंत्री के क्षेत्र में ,वन निगम की दादागिरी हो रही है, गरीब परिवारों के साथ धोखा किया जा रहा है।
बोड़ला मण्डल भाजपा के उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी जी रजवंती धुर्वे, कुमारी बाई ऊइके,बजरहराम पटेल, उक्त भूमि में किए जा रहे गोठान निर्माण को रोककर वन विभाग के खाली पड़े भूमि में करने की मांग की है। इन गरीब परिवारों को उनका हक दिलाने आंदोलन भी करने की चेतावनी दी गई है।