


पंडरिया, कवर्धा : गन्ना किसानों द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंडरिया में चल रहे किसान महापंचायत में उपस्थित होकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी व प्रदेश उपाध्यक्ष(साउथ ज़ोन प्रभारी)घनश्याम चन्द्राकर ने किसानों का समर्थन किया।कोमल हुपेण्डी ने बताया कि भोरमदेव शक्कर कारखाना कबीरधाम एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया प्रबंधन द्वारा शेयर धारकों को अनुबंध के अनुरूप ₹ 2100/क्विंटल की दर से विगत दो वर्षों से शक्कर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है,न ही किसानों को नए शेयर दी जा रही है।जिसके कारण गन्ना किसान किसान परेशान हैं।प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने किसानों का समर्थन करते हुए उन्हें हर संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया।प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर ने कहा कि किसान चाहे गन्ना उत्पादन करने वाले हों अथवा धान, सब्जी,दलहन,तिलहन, पूरे प्रदेश सबको संगठित होकर अपनी आवाज उठानी होगी।तब जाकर अन्नदाता किसानों के साथ न्याय हो सकेगा।आम आदमी पार्टी किसानों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष पवन चन्द्रवंशी, जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी, जिला संगठन मंत्री कृष्णा गोस्वामी, पुनीत मथानी, संतोष ठाकुर,संजय यदु आदि उपस्थित थे।
