गणतंत्र दिवस पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा में फहराया झंडा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा !



कवर्धा ।नव निर्मित जिला प्रेस क्लब भवन कवर्धा में गणतंत्र दिवस के पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ पत्रकारो ने मनाया !आप को बता दें प्रेस क्लब निर्माणाधीन वर्षो से था तब भी स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस मनाये जाते रहा है! पर हाल ही में कबीरधाम जिला प्रेस क्लब कवर्धा माननीय मोहम्मद अकबर के योगदान से पुर्ण निर्माण किया गया है!और नव निर्मितभवन में प्रथम बार गणतंत्र दिवस का पर्व सभी पत्रकार उपस्थित होकर शानदार ढंग से मनाई और जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने झंडा फहराया और मिठाई वितरण कर खुशी मनाई है! इस अवसर पर जिला के सभी पत्रकार कार्यक्रम मेंशामिल हुए पत्रकार में जिलासचिवविजयघितलहरें,देवेन्द्रचंद्रवंशी,धनेस्वर नाथ योगी,महेश मिश्रा,अविनाश ठाकुर, अभिताब नामदेव,शैलेन्द्र उपाध्यय,वेद नारायण तिवारी, परमेस्वर डड़सेना,राशिद कुरैसी, आदिल खान,रूपेश चंद्रवंशी, विकास सोनी,रामवतार साहू,निर्मल मिश्रा,मुकेश माहिले,बृजेश गुप्ता,जलेश साहू,महबूब खान,आयुष वर्मा,जितेंद्र तिवारी,नीरज शर्मा,सूर्या केसरी,धनी खरे, सूरज मानिकपुरी, रूपेश महोबिया (रिंकू),मननू चंदेल,संतोष भरद्वाज,आदि उपस्थित थे।
