गंगाजल की कसम लेकर वादा किया था कि सरकार आते ही 10 दिवस के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा ,जुमला निकला – सुनील केशरवानी

गंगाजल की कसम लेकर वादा किया था कि सरकार आते ही 10 दिवस के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा ,जुमला निकला – सुनील केशरवानी
अनियमित कर्मचारियों के मशाल रैली में शामिल होंगे जोगी कांग्रेस

कवर्धा : जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर प्रदेश भर में अनियमित संविदा कर्मचारियों के कल 11 जुलाई रविवार कबीरधाम में जिला स्तरीय मशाल जुलूस को जोगी कांग्रेस द्वारा समर्थन दिया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व प्रदेश के अनियमित संविदा कर्मचारियों से किया वादे को अब तक पूरा नहीं किया गया , जिसके विरोध मे कर्मचारियों द्वारा कवर्धा में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के किए वादे को पूरा करने के लिए प्रदर्शन करेगी जिसमे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने समर्थन करते हुए जुलूस में शामिल होने की बात कही ।
केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस ने हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाया था कि सरकार आते ही 10 दिवस के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा मगर ये भी युवा बेरोजगारी भत्ता,या महिलाओं से किए शराब बंदी की तरह जुमला ही निकला है ।
केशरवानी ने कहा जनता कांग्रेस अनियमित कर्मचारियों को को अपना समर्थन देती है और सरकार से मांग करती है कि जो वादा किया है उसे पूरा करे अन्यथा आने वाले समय में जनता कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।