Sports
खेल मंत्रालय ने 500 निजी अकादमियों के लिये की नये आर्थिक ढांचे की घोषणा

इसके तहत निजी अकादमियों को उनके खिलाड़ियों की उपलब्धियों और गुणवत्ता , कोचों के स्तर, खेल के स्तर , खेल विज्ञान सुविधाओं की उपलब्धता और स्टाफ के आधार पर अलग अलग वर्गों में बांटा जायेगा।