खुशियों का शुक्रवार कार्यक्रम में डीजीपी ने किया समस्याओं का त्वरित निराकरण

रायपुर :डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज खुशियों का शुक्रवार कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। दंतेवाड़ा में पदस्थ सब इन्स्पेक्टर ने बताया कि वे 37 वर्षों से सेवा दे रहे हैं और सेवा निवृत्ति लगभग एक वर्ष बची हुई है। मेरा स्थानांतरण कांकेर कर दिया जाये। महिला आरक्षक ने कहा कि माता-पिता का स्वर्गवास होने के बाद पारिवारिक जिम्मदारियों के चलते पीटीएस माना से रायगढ़ स्थानांतरण कर दिया जाये। बलौदाबाजार में पदस्थ आरक्षक ने बताया कि उनकी मां को गंभीर बिमारी है जिस हेतु उनका स्थानांतरण बिलासपुर कर दिया जाये, ताकि वे मां का बेहत्तर ईलाज करा सके। राजनांदगांव में पदस्थ महिला आरक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद उनके पति के शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता है। कृपया मुझे राजनांदगांव में ही डीसीआरबी में ही कर दिया जाये। 18वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि उनकी चार साल की बेटी पैरालिसिस से पीड़ित है। उसका ईलाज कराने हेतु 8वीं बटालियन में कर दिया जाये। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने सभी प्रकरणों में संवेदनशीलता के आधार पर तत्काल स्थानांतरण आदेश जारी कर दिये।