खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला अरशद अली को यूपी एटीएस ने दबोचा


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली/मेरठ। यूपी ATS ने खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अरशद अली उर्फ मुंशी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस की टीम ने खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने वाले अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। अरशद अली ने पंजाब में RSS नेता की हत्या के मामले में हथियार सप्लाई किए थे। बुलंदशहर में अरशद पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से अरशद अली की गिरफ्तारी हुई है।
एटीएस के अनुसार, मुंशी अपराधियों को पिस्टल .32 की सप्लाई करता था। वहीं इससे पहले यूपी एटीएस ने खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले जावेद को हापुड़ से गिरफ्तार किया था। जावेद मूल रूप से मेरठ की मवाना तहसील के राधना इनायतपुर गांव का रहने वाला है। अरशद ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर पंजाब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार गुगनी ग्रेवाल के साथी गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ बुद्धा को भी असलहे सप्लाई किए थे। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत स्पेशल ऑपरेशन सेल पंजाब में केस दर्ज है।