खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार


Image Source : PTI
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया। एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ में जुटी है।
उन्होंने बताया कि असलहे आपूर्ति करने में मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी। खालिस्तान मुहिम के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले भी कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं। एटीएस के सूत्रों के मुताबिक दस्ते की टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है। जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जाएगी।
Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad has arrested one Javed, a resident of Meerut, from Hapur for supplying arms & ammunition to Khalistani terrorists. Several cases of loot, attempt to murder & under Arms Act are registered against him in Meerut & Mohali: UP Police pic.twitter.com/AuiijTI068
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2020
दरअसल उत्तर प्रदेश एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है। एटीएस के सूत्र बताते हैं कि अरोपी जावेद अमृतसर के कई आरोपियों को करीब 35-40 अवैध हथियार दे चुका है।