ChhattisgarhKoriya
खाड़ा बांध टूटने पर EE और SDO पर गिरी गाज, सूचना के बाद भी नहीं की मरम्मत


कोरिया: बीते दिनों बारिश के चलते खाड़ा बांध टूटने के मामले में EE और SDO पर सस्पेंशन की गाज गिरी है. बांध टूटने की आशंका पर ग्रामीणों ने प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से इसके मरम्मत की कोई कवायद ही नहीं हुई.परिणाम स्वरूप बांध टूट गया और करीब पचास हैक्टेयर रकबे की फसल को भारी नुकसान हुआ. अधिकारियों की इस लापरवाही से संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी नाराज हो गईं, नतीजन कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू और अनुविभागीय अधिकारी एम एल सोनी को सस्पेंड कर दिया गया. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे तक मामला पहुंचने के बाद यह कार्यवाही हुई है. इसके साथ ही उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.