ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

खरहटठा: स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता टूनामेंट खरहटटा का आज हुआ शुभारंभ।

खरहटठा: स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता टूनामेंट खरहटटा का आज हुआ शुभारंभ।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कृष्णा चंद्राकर जी जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं सभापति जनपद पंचायत पंडरिया , माननीय .अमित चंद्रवंशी जी जनपद सदस्य ,ग्राम सरपंच मा.गिरीश चंद्राकर जी पंच गण शत्रुहन चन्द्राकर जी तारकेश्वर चन्द्राकर रामफल यादव एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक व युवा उपस्थित रहे अमित जी के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की जिस तरह पढ़ाई जरूरी है उसी तरह खेल भी जरूरी है । कयोकी खेल के जरिये लोग बेमिसाल कमियाबी के सिखर मे पहुंचे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page