BIG NewsTrending News

कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदा युवक, मौत

Indian COVID-19 survivor falls to death in Dubai.
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL

दुबई: कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल करने वाले एक शख्स ने दुबई में अपनी इमारत की सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। दुबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह 26 वर्षीय शख्स भारत के केरल राज्य का रहने वाला था। वह दुबई की इस इमारत के एक फ्लैट में अपने रिश्तेदार समेत 6 अन्य लोगों के साथ रह रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह आत्महत्या का मामला है।

‘7 मई को मिली थी अस्पताल से छुट्टी’

अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं था। उसके मौत के पीछे कोई अपराधिक संदेह भी नहीं है। यह घटना रविवार को हुई थी।’ नीलाथ मोहम्मद फिरदौस नाम का यह शख्स दुबई के दिएरा इलाके की एक बिल्डिंग में वॉचमैन का काम करता था। फिरदौस के चाचा नौशाद अली ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, बाद में 7 मई को वह ठीक हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

‘बालकनी की ओर गया और छलांग लगा दी’
मृतक के रिश्तेदार ने कहा, ‘वह प्रार्थना करने के लिए सुबह जल्दी उठा, जबकि सभी घर वाले हमेशा की तरह अपनी दैनिक क्रिया में व्यस्थ थे, तभी वह बालकनी की ओर गया और वहां से छलांग लगा दी। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वह कुछ समय से काफी परेशान था। उसे डर लगा रहता था की कहीं कोई उसपर हमला न कर दे, उसने खाना खाना भी बंद कर दिया था। उसे लगता था कि उसे मारने के लिए खाने में जहर मिलाया गया है, यहां तक कि वह पानी भी पीने से मना कर देता था।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page