BIG NewsTrending News

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल, बीजेपी की वर्चुअल रैली

Modi govt 2.0: BJP to hold 1,000 virtual rallies to mark one-year anniversary
Image Source : PTI

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करने वाली है। 30 मई को एक साल पूरा होगा और आज से 30 मई तक पार्टी कई वर्चुअल रैलियां करने वाली है। मतलब बगैर भीड़ जुटाए बीजेपी की कोशिश है कि 10 करोड़ परिवार तक सरकार की उपलब्धियों पहुंचाई जाए। एक साल पहले पीएम नरेन्द्र मोदी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए तो उन्होंने बताया था कि भारत के लिए उनका लक्ष्य क्या है। अब एक साल बाद मोदी सरकार जनता को वही बताने वाली है कि उन्होंने अब तक क्या हासिल किया है।

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी हर बड़े राज्य में कम से कम दो रैली और छोटे प्रदेशों में कम से कम एक रैली करेगी। राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेतृत्व वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करेंगे और देश भर में 150 मीडिया सेंटर्स में एक सप्ताह तक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पार्टी कई वर्चुअल रैलियां भी करेंगी। साथ ही पार्टी सभी मंडल में फेस कवर और सैनिटाइजर भी बांटेगी।

कोरोना से इस लड़ाई के बीच भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार की कोरोना संकट की उपलब्धियां तो बताएगी ही, पार्टी वो दूसरी उपलब्धियां भी गिनाने वाली है जो इस एक साल के दौरान सरकार ने हासिल किया है, जिसमें कश्मीर में आर्टिकल 370 का हटाना, तीन तलाक और सबसे बड़ी बात कि कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार क्या कर रही है और आगे क्या करने वाली है।

बीजेपी जो भी करेगी वो सबकुछ डिजिटल होगा। मतलब कहीं भीड़ नहीं जुटने वाली है, ना कहीं लाउडस्पीकर होगा, ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के झंडे होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन फेसबुक लाइव पर होगा। वहीं देश के हर बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है।

साथ ही कोविड-19 के बचाव और राहत के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होंगे। ये सारे वीडियो स्थानीय भाषा में होंगे ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री की पहचान देश से बाहर क्या है। कोरोना काल में उनसे दुनिया को उम्मीद क्या है, बीजेपी के वर्चुअल संवाद में ये सबकुछ होगा।

कुछ दिन पहले अप्रूवल रेटिंग में भी नरेंद्र मोदी दुनिया के टॉप टेन वर्ल्ड लीडर्स में नंबर एक की पोजिशन पर थे। यानी कोरोना से निपटने में सबसे अच्छा योद्धा दुनिया नरेंद्र मोदी को मानती है। मोदी आज दुनिया के लिए कैसे उम्मीद बन गए हैं यही बात बीजेपी डिजिटल संपर्क के माध्यम से पूरे देश को बताने वाली है। बीजेपी ये भी बताएगी कि भारत और दुनिया के तमाम सर्वे मोदी सरकार को क्यों सलाम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>