BIG NewsTrending News

कोरोना वायरस: मशहूर कंपोजर वाजिद खान का निधन, बॉलीवुड सितारों ने जाहिर किया शोक

कोरोना वायरस: मशहूर कंपोजर वाजिद खान का निधन, बॉलीवुड सितारों ने जाहिर किया शोक
Image Source : TWITTER

मुंबई: साल 2020 ने एक और दुख दे दिया है, बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया है। साजिद-वाजिद के वाजिद खान को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाजिद खान लंबे समय से किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस इन्फेक्शन हो गया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

 साजिद-वाजिद की जोड़ी सलमान खान की पसंदीदा थी। ”प्यार किया तो डरना क्या” से साजिद-वाजिद ने डेब्यू किया था, इसके बाद हेलो ब्रदर, पार्टनर, दबंग, वेलकम, हाउसफुल 2, राउडी राठौड़, वीर, वॉन्टेंड, जुड़वा 2 और हीरोपंती का म्यूजिक वाजिद खान ने भाई साजिद के साथ मिलकर दिया था। हाल ही में लॉकडाउन में रिलीज हुआ सलमान का गाना भाई-भाई और प्यार करोना का  म्यूजिक भी साजिद-वाजिद ने ही दिया था।​

वाजिद खान के अचानक जाने से बॉलीवुड सितारे शॉक में हैं। प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारों ने ट्वीट करके दुख जाहिर किया है-

वरुण धवन ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जाहिर किया है। वाजिद ने वरुण की फिल्म जुड़वा 2 का म्यूजिक दिया था।

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने ये ट्वीट किया-

गायक सोनू निगम ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जाहिर किया है-

View this post on Instagram

My Brother Wajid left us.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page