कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ की बैठक


Image Source : GOOGLE
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 महामारी की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई। इस बात की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई।
पीएमओ द्वारा बताया गया कि मीटिंग में विशेष रूप से बड़े शहरों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों के मद्देनजर टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ बिस्तर और स्वास्थ्य सेवाओं की संख्या को प्रभावी ढंग से बढ़ाने पर चर्चा हुई। जिससे दैनिक मामलों में शिखर वृद्धि की स्थिति को संभाला जा सके। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि कोविड-19 के दो-तिहाई मामले पांच राज्यों में हैं जिनमें से अधिक मामले बड़े शहरों में सामने आए हैं।
PM took cognizance of the recommendations of the Empowered Group on city and district wise requirements of hospital beds/isolation beds which will be required & instructed Health Ministry officials to undertake emergency planning in consultation with the States/UTs: PM’s Office https://t.co/Z0IQgVOQKm
— ANI (@ANI) June 13, 2020