कोरोना वायरस के डर व दहशत दादी सहित दो बच्चे हो गए बेहोश अस्पताल में भर्ती
कोरो ना वायरस का डर व भय इस कदर फैल रहा है कि लोग इसके प्रभाव में आए बिना बीमार हो अस्पताल पहुंच रहे हैं कहने में अजीब लग रहा है पर यह मामला हैडौंडीलोहारा ब्लाक के गांव a आ चोली पंचायत का वहां से सुबह 9:30 बजे 108 की टीम को जानकारी मिली की यहां निवास करने वाले तीन लोग अचानक बेहोश होकर गिर गए हैं जानकारी मिलने पर तुरंत कर्मचारियों ने तीनों को डौंडीलोहारा अस्पताल लाए वह जांच व उपचार प्रारंभ किया गया तब जो जानकारी एपी न्यूज़ को मिली यह है कि आज जनता कर्फ्यू के चलते गांव की श्याम भाई मणिपुरी उम्र 55 वर्षवाह उनके नाती कान्हा दास उम्र 10 वर्ष वह पोताअपने घर में दरवाजा बंद करके अंदर रहे थे तभी इस महामारी के मन में उठे भय के सदमे से बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई उसी के कुछ देर बाद दोनों बच्चे भी बेहोश हो गए अचानक हुए इस प्रकार की घटना पर सभी हतप्रभ थे वह फौरन इनको अस्पताल लाया गया जहां इनकी हालात अभी ठीक है वह इलाज जारी है