कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली में मिलेंगे 500 रेलवे कोच, टेस्टिंग को किया जाएगा तीन गुना: गृह मंत्री अमित शाह


Image Source : PTI
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह जानकारी दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रविवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दिल्ली के कई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।