कोरोना के चलते पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की किडनी फेल, वेंटिलेटर पर रखा गया


Image Source : PTI
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की हालत काफी बिगड़ गई है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
चेतन चौहान की आज सुबह ही किडनी फेल हो गई थी जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। पूर्व क्रिकेटर जुलाई की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद से उनका हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
उत्तर प्रदेश सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चौहान को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोरोना से उबरने के दौरान उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्या शुरू हो गईं और फिर उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चेतन चौहान के क्रिकेट करियर की बात करें तो अपने जीवन में उन्होंने कई शानदार पारियां सुनील गावस्कर के साथ खेली। अपने 12 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट से शुरुआत करने वाले चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए जिसमें उनकी 97 रनों की बेस्ट पारी शामिल हैं। वहीं, 7 वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ 153 रन बनाए।