कोरोना के खिलाफ लड़ाई में थोड़ी भी लापरवाही घातक होगी, बिना मास्क घर से न निकलें: पीएम मोदी


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में थोड़ी सी भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं। आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
To even think of stepping out without a mask or face cover is not right at present. ‘Do gaj ki doori’, hand-washing & use of sanitisers is of utmost importance. With markets opening&people stepping out, these precautions are even more important: PM Narendra Modi. #COVID19 pic.twitter.com/49byyJgllW
— ANI (@ANI) June 16, 2020