कोरोना की वजह से घटी उद्योगों की ग्रोथ, जून में 15 प्रतिशत की गिरावट


Image Source : FILE
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देश में इंडस्ट्रियल उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिली है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून 2020 के दौरान 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट में 15 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। इससे पहले मई के दौरान 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। भारत सरकार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 2020-21 के दौरान इसकी संचयी वृद्धि 24.6 प्रतिशत थी।
The growth rate of Index of Eight Core Industries for June 2020 declined by 15.0% (provisional) compared to a decline of 22.0% (revised) in the previous month of May 2020. Its cumulative growth during April to June, 2020-21 was 24.6%: Government of India pic.twitter.com/dGVFlxbxzV
— ANI (@ANI) July 31, 2020
बता दें कि 8 कोर सेक्टर में कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, सीमेंट, बिजली और इस्पात सेक्टर आता है। कोरोना काल में तमाम कोशिशों के बावजूद उद्योगों की वृद्धि दर में रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है जोकि जिससे मोदी सरकार की चिंता बढ़ सकती है।