BIG NewsINDIATrending News

कोरोना काल में वाहनों का चालान काटकर 49 करोड़ वसूल चुकी है यूपी पुलिस

UP Police has recovered 49 crores by cutting vehicles in the Corona period
Image Source : FILE

लखनऊ। एक तो कंगाली और ऊपर से आटा गीला, उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में जिन वाहन चालकों के चालान कटे हैं उनके ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है। कोरोना की वजह से वैसे ही काम धंधा ठप्प पड़ा हुआ है और ऊपर से सड़क पर गाड़ी लेकर निकले तो चलान हो रहे हैं। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही में अब तक 2648237 वाहनों का चालान किया गया और 64043 वाहनों को सीज किया गया। अब तक 48,84,39,832 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना काल में अबतक वाहन चालकों के चलान काटकर लगभग 49 करोड़ रुपए की राशि वसूल ली है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में कुल 26,48,237 गाड़ियों के चलान कटे हैं और कुल 64043 गाड़ियां सीज हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक चलान से अबतक कुल 48,84,39,832 रुपए वसूले जा चुके हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page