Sports
कोनेरू हम्पी की शानदार जीत से फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में पहुंचा भारत

दोनों टीमों ने नियमित खेल में एक एक दौर जीत लिये थे जिसके बाद हम्पी को आर्मगेडन (टाइ ब्रेक) के लिये सोक्को से भिड़ना था और इस भारतीय ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।