कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के खुलने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से पढ़ाई करवाने पर विचार : UGC अध्यक्ष डीपी सिंह


Image Source : FILE
We will soon bring out an integrated version of Open & Distance Learning & online regulation after MHRD’s approval. Under Atma Nirbhar Bharat, top 100 Universities acc. to NIRF ranking, will run online classes without prior approval of UGC for 20-21 session: UGC Chairman DP Singh pic.twitter.com/uQLE1IX2ki
— ANI (@ANI) June 11, 2020
यूजीसी वर्तमान विनियमन को भी संशोधित करेगा जो केवल विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में शीर्ष 100 में स्थान देता है और ऑनलाइन मूल्यांकन के माध्यम से कक्षाएं और डिग्री प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा 3.26 ग्रेड है. संशोधन, जो चल रहे कोविड-19 महामारी को देखते हुए किया जाएगा, और अधिक संस्थानों को ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश करने की अनुमति देगा. यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया यूजीसी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के लिए एक ऑनलाइन मोड पर भी काम कर रहा है.


