केसीजी जिले के थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस के प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का जिला स्तर पर किया गया नष्टीकरण।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
अलग-अलग 14 प्रकरणों में जप्त कुल 266.6 कि.ग्रा. गांजा,701 नग नशीली कैप्सूल/टेबलेट, कुल किमती 3,97,506 रू. का किया गया नष्टीकरण।

जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा बीबीसी राइस मिल ग्राम चिखलदाह, जिला -: केसीजी में किया गया नष्टीकरण।

विवरण –
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित किया गया है, जिसके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जप्त मादक पदार्थ गांजा व अवैध नशीले टेबलेट/कैप्सूल के विरूद्ध विगत वर्षों में किये गये कार्यवाही की जानकारी एकत्र कर 14 प्रकरणों में माननीय न्यायालय से विधिवत् अनुमति लिया जाकर प्रकरणों में जप्त 266.6 कि.ग्रा. गांजा, 701 नग टेबलेट/कैप्सूल कुल किमती 3,97,506 रू. को जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के सदस्यों तथा पंचानों की उपस्थिति में आज दिनांक 17/09/2025 को बीबीसी राइस मिल चिखलदाह जिला केसीजी के भट्ठी में गांजा को विधिवत् जला कर एवं नशीली कैप्सूल/टेबलेट को जेसीबी के माध्यम से दबाकर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही सम्पन्न किया गया है।