BIG NewsINDIATrending News

केंद्र सरकार मुफ्त में उपलब्‍ध करवा रही है N95 मास्‍क और PPE किट, राज्‍यों को मिल रही है जंग में मदद

Centre distributed over 2.02 crore N95 masks and more than 1.18 crore PPE kits to States and UTs
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्‍थानों को मुफ्त में एन95 मास्‍क और पीपीई किट उपलब्‍ध करवा रही है। केंद्र सरकार ने बताया कि उसने 1 अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 2.02 करोड़ एन95 मास्‍क और 1.18 करोड़ पीपीई किट मुफ्त में उपलब्‍ध कराई हैं।

भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि इस अवधि में 6.12 करोड़ हाइड्रोक्‍लोरोक्‍वीन दवा का भी वितरण किया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने 11300 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर्स भी राज्‍यों को उपलब्‍ध करवाए हैं।

केंद्र सरकार ने बताया कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से अबतक दिल्‍ली को 7.81 लाख पीपीई किट और 12.76 लाख एन95 मास्‍क उपलब्‍ध कराए गए हैं। इसी प्रकार महाराष्‍ट्र को 11.78 लाख पीपीई किट और 20.64 लाख एन95 मास्‍क दिए गए हैं। तमिलनाडु को 5.39 लाख पीपीई किट और 9.81 लाख एन95 मास्‍क मुफ्त में उपलब्‍ध कराए गए हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page